ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विवि के दीक्षांत समारोह के व्यवस्था समन्वयकों के साथ कुलगुरु की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के जन्म दिन 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 13वे दीक्षांत समारोह का आयोजन महामहिम राज्यपाल और मध्य प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयो के कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न होगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार इस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रख्यात चिंतक अतुल कोठारी और आचार्य बाल कृष्ण इस अवसर पर रहेंगे। दीक्षांत समारोह में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। पाठ्यक्रम वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर दो लोगों को मानद उपाधि भी प्रदान की जाएगी। गुणवत्ता पूर्ण और व्यवस्थित आयोजन की दृष्टि से नामित व्यवस्था समन्वयकों की बैठक कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने मंगलवार को अपने सचिवालय स्थित अत्रि सभागार में ली।

इस मौके पर कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने दीक्षांत समारोह के मुख्य संयोजक और सहसंयोजक के नामित करने तथा व्यवस्था समन्वयकों को निर्दिष्ट कार्य दायित्वों के विवरण को प्रस्तुत करते हुए बताया कि गुणवत्ता पूर्ण सफल आयोजन के लिए स्वागत, अभिनन्दन, वित्त, स्वास्थ्य, अतिथि सत्कार, आवास, भोजन, टेंट, विद्युत , साउंड, परिवहन, साज सज्जा, मंच, गणवेश, मैडल, उपाधि, अकादमिक, प्रचार प्रसार, आमंत्रण, आई टी, प्रकाशन, स्वच्छता, निर्माण कार्य, वीडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी, पांडाल, पार्किंग, सुरक्षा, अनुशासन, कार्यालय, ध्वज, पुष्प सज्जा, आवश्यक सेवा आदि व्यवस्था समितियां बनाई जा चुकी हैं।

कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रत्येक व्यवस्था समिति के समन्वयक से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। दीक्षांत समारोह के सह संयोजक डॉ आञ्जनेय पांडेय ने बताया दीक्षांत समारोह का कंट्रोल रूम प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में स्थापित किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

धनुष – कृति सैनन : आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क़ में’ का टीज़र जारी, एक महाकाव्य प्रेमगाथा की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : 28 नवम्बर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com