
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार आरोग्यधाम स्थित सभागार में चित्रकूट के समग्र विकास के संबंध में प्रबुद्ध जनों, जन प्रतिनिधि, संत, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक गण से चर्चा की।

इस अवसर पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को नाना जी स्मृति चिन्ह भेंट भी किया। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा सहित कुलसचिव, संकायों के अधिष्ठाता तथा निदेशालयों के निदेशक भी मौजूद रहे।