
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार को यूपी सिडको के चेयरमैन वाई.पी सिंह की अध्यक्षता में निदेशक मण्डल की 185वीं बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निगम के कार्यों की बृहद समीक्षा की गई। निदेशक मंडल को अवगत कराया गया कि निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक हाईएस्ट टर्नओवर अचीव किया गया है।

इसके साथ ही तीन माह के अंतराल में वित्तीय वर्ष 2021 -22 एवं 2022-23 के लंबित लेखा विवरणों को पूर्ण किया गया। निगम के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने के साथ निगम द्वारा एफएमएस के नवीन क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मानवकृत एवं गैर मानवकृत निर्माण कार्यों की सीमा को बढ़ाये जाने सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत, रजनीश चंद्र विशेष सचिव, राजीव कुमार श्रीवास्तव निदेशक सामान्य प्रबंध, जय शंकर दूबे विशेष सचिव वित्त, श्याम किशोर सिंह विशेष सचिव लेखा , सुनील कुमार वर्मा संयुक्त निदेशक एसटीसी नियोजन द्वारा प्रतिभाग किया !
Suryoday Bharat Suryoday Bharat