ब्रेकिंग:

कुंभ श्रद्धालुओं का उत्तम स्वास्थ्य मंडल का संकल्प, बीमार एवं रोगियों की सेवा में समर्पित मंडल का चिकित्सा विभाग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग ज. / फाफामऊ / प्रयागराज संगम : महाकुंभ-25 के सुगम संचालन के अंतर्गत निर्धारित किए जाने वाले कार्यकलापों के क्रम में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रयाग जं., फाफामऊ जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर बनाए गए मेला चिकित्सा केंद्रों द्वारा अनुकरणीय कार्य शैली का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक, एस.एम. शर्मा के दिशा निर्देशों पर मंडल का चिकित्सा विभाग कुंभ में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा में पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है। यात्रा के दौरान बीमार होने वाले यात्रियों की सेवा में निरंतर कार्य करते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा की जाने वाली चिकित्सा संबंधी सेवाओं तथा इन केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का ब्यौरा निम्नवत है :-

  • इन स्टेशनों पर दिनांक 13 जनवरी 2025 से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक कुल 23831 मरीज़ों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा जिनमें से 85 गंभीर रोगियों को अग्रिम इलाज हेतु रेफर किया गया।
  • इन मेला चिकित्सा केंद्रों पर मरीज को दवा निशुल्क दी जाती है।
  • इन चिकित्सा केंद्रों पर ब्लड प्रेशर, तापमान, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन तथा ECG जैसी जांचों की व्यवस्था है।
  • प्रयाग जं. तथा फाफामऊ जं. पर 04 बेड की क्षमता वाले आधुनिक मल्टीपल मशीनों से सज्जित कक्ष हैं, जहां इमरजेंसी में मरीजों का तत्काल इलाज किया जा सकता है।
  • प्रत्येक स्टेशन पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध है तथा रैपिड एक्शन टीम पूरे 24 घंटे रोगियों की सेवा में तत्पर रहती है।
  • इन चिकित्सा केंद्रों पर 70 डॉक्टर,150 पैरामेडिकल स्टाफ तथा सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के 150 कैडेट दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
  • इन चिकित्सा केंद्रों पर रेबीज और टिटनेस तथा एंटी स्नेक वेनम की वैक्सीन भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त केंद्रों पर नेबुलाइजेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
Loading...

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली पुष्पेश रमण त्रिपाठी ने डीआरयूसीसी सदस्यों के साथ की बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : शुक्रवार 19.12.2025 ने पुष्पेश रमण त्रिपाठी, मंडल रेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com