ब्रेकिंग:

पालिका प्रशासनिक सेवा संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पालिका प्रशासनिक सेवा के अधिशासी अधिकारी सेवा संघ का चुनाव शुक्रवार चौदह नवम्बर 2025 को नगरीय निकाय निदेशालय के ऑडिटोरियम में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और शनिवार 15 नवंबर 2025 को निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ दिलाई गई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर हरजेंद्र प्रताप सिंह तथा महामंत्री पद पर डॉ. अनुपम सिंह निर्वाचित हुए।

उपाध्यक्ष के छह पदों पर क्रमश : संजय कुमार पटेल, अनवर हुसैन, राम बदन, श्रीमती सीमा राय, अवधेश कुमार भारती तथा अवनीश शुक्ला को विजय प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश सिंह तथा सचिव पद पर पवन किशोर मौर्य निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित सचिव पवन किशोर मौर्य ने कहा कि संघ पालिका प्रशासनिक सेवा कैडर के हितों की रक्षा और मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए नागरिकों को सर्वोत्तम नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना संघ की प्राथमिकता रहेगी।

शनिवार 15 नवम्बर 2025 को नगरीय निकाय निदेशालय के ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक आम सभा में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। सभा में बड़ी संख्या में अधिशासी अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

मऊ – खुरहट रेल खण्ड दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com