
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में 01 मई से 31मई 2025 तक एक माह चले ग्रीष्म कालीन समर कैंप में खेलकूद प्रशिक्षण शिविर सपलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समर कैंप में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और वॉलीबॉल में अपने कौशल को सीखने और सुधारने के लिए लगभग 400 बच्चों ने शिविर में भाग लिया। उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर शनिवार 31 मई 2025 को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष कुशाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया। इस अवसर पर सीसीई/पमरे खेलकूद संघ के महासचिव श्री ज्ञान प्रकाश शिवनारायण एवं डिप्टी सीएसटीई विवेक कुमार गुप्ता की विशेष रूप से उपस्थित रहे। समर कैम्प के अंतिम दिन पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रसस्ति प्रमाण पत्र एवं विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया। समर कैंप में खेलकूद से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। इस शिविर में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बच्चों में खेल भावना की जागरूकता पैदा हुई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat