ब्रेकिंग:

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में खरीफ फसलों के मूल्यों की संस्तुति हेतु मूल्य परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार विधानभवन स्थित कक्ष संख्या 80 में खरीफ (2026-27) की मुख्य फसलों के मूल्यों की संस्तुति हेतु महत्वपूर्ण मूल्य परामर्शदात्री बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर तथा खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के हित में विभिन्न फसलों के उचित मूल्यों का निर्धारण कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करना था।

बैठक के दौरान खरीफ सीजन की कुल 10 प्रमुख फसलों के मूल्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसमें धान ग्रेड-ए, धान सामान्य, ज्वार, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और तिल शामिल हैं। कृषि मंत्री द्वारा इन सभी फसलों के लिए प्रस्तावित मूल्यों की संस्तुति भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सके।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, प्रमुख सचिव सहकारिता अजय कुमार शुक्ला और सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह शामिल थे। इसके अतिरिक्त निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी श्रीमती सुमिता सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में प्रतिभाग किया।

Check Also

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने 14 ‘लखपति दीदियों’ को प्रशस्ति पत्र देकर, गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली हेतु कराया प्रस्थान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com