ब्रेकिंग:

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में शुक्रवार राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक, निगम के न्यू हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। संचालक मण्डल के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्थिति-पत्रक (बैलेन्स शीट) एवं लाभ-हानि के लेखों व वार्षिक रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया।

राठौर ने बताया कि वर्ष 2023-24 में निगम को रू0-51.65 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। वर्ष 2023-24 के सापेक्ष 78 प्रतिशत वृद्धि के साथ वर्ष 2024-25 मेें बढ़कर रू0-91.90 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के गठन से अब तक निगम लगातार लाभ अर्जित कर रहा है। संचालक मण्डल द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये 24 प्रतिशत की दर से अपने दोनों अंशधारियों यथा प्रति अंशधारी उप्र सरकार एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम को लाभांश घोषित करते हुये रू0-1.29 करोड की स्वीकृत प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 का पुनःरीक्षित बजट अनुमान व 2026-27 का बजट अनुमान का अनुमोदन भी किया गया। निगम में कार्यरत नियमित कार्मिकों समूह क, ख, ग एवं घ की बीमा धनराशि को क्रमशः 14.00 लाख, 10.00 लाख, 07.00 लाख व 03.20 लाख से बढ़ाकर 15.00 लाख, 14.00 लाख, 12.00 लाख व 10.00 लाख करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संचालक मण्डल के निदेशक अजय कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव, सहकारिता, अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, सहकारिता, राजेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव, वित्त, शुभम जैन, संयुक्त निदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो, अनिरूद्ध प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, नियोजन, विभाष कुमार, डी0जी0एम0, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ, पी0के0 शॉ, क्षेत्रीय प्रबन्धक, केन्द्रीय भण्डारण निगम, लखनऊ के साथ आर0बी0 गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम भी उपस्थित रहे। मातेश्वरी प्रसाद मिश्रा, डायरेक्टर, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जूम एप के माध्यम से वर्चुअल प्रतिभाग किया गया।

Loading...

Check Also

निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनायें : रकाबगंज व इंदिरा नगर लेबर अड्डों पर पंजीयन शिविर आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com