
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक जबसे रिलीज़ हुआ है, सभी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, और म्यूज़िक चार्ट्स पर अब भी टॉप पर बना हुआ है। ऐसे में, दर्शकों के दिलों पर कब्ज़ा करने इस दफा भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और कलर येल्लो लेकर आए हैं फिल्म का दूसरा गाना- ‘उसे कहना’, जिसे संगीत के जादूगर ए.आर. रहमान ने कंपोज़ किया है।
इरशाद कामिल के दिल छू लेने वाले बोल और नितेश अहेर व जोनिता गांधी की सुरीली आवाज़ से सुसज्जित यह गाना रहमान की खास शैली में कालातीत और दिल से जुड़ा लगता है। वीडियो में धनुष और कृति सेनन के बीच के कुछ बेहद खूबसूरत पल देखने को मिलते हैं, जहाँ कृति अपने किरदार ‘मुक्ति’ के जज़्बातों में डूबती नज़र आती है, वहीं उसके और धनुष के बीच का रिश्ता भी गहरा महसूस होता है।
इस धुन के बारे में बात करते हुए, म्यूज़िक के जादूगर ए.आर. रहमान ने कहा, “हमारा अगला गाना ‘उसे कहना’ तब बना, जब हम हिमाचल की यात्रा पर थे और हमने गंगा में पहाड़ों का खूबसूरत प्रतिबिंब देखा। आनंद एल राय, इरशाद कामिल, हिमांशु और हमारी टीम ने मिलकर इसे बहुत सादगी से बनाया, जिसमें पियानो, स्ट्रिंग्स और नितेश की नई आवाज़ का संगम शामिल है। “
यूट्यूब की लिंक: https://youtu.be/NxvpPfp3Gc4?si=ehoJvmahL0cjZkMD
गुलशन कुमार, टी‑सीरीज़ और कलर येल्लो प्रस्तुत करते हैं ‘तेरे इश्क में’। फिल्म के निर्माता हैं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार। निर्देशन आनंद एल राय का है, जबकि कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। ए.आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के बोलों से सजी, धनुष और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat