
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार राजकीय शीतगृह परिसर, अलीगंज, लखनऊ में डी.पी. बोरा बाटिका, राजकीय उद्यान के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं का शिलान्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजनान्तर्गत आयोजित दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी–2025 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर से विधायक डॉ. नीरज बोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अलीगंज स्थित राजकीय उद्यान का जीर्णोद्धार एवं डी.पी. बोरा बाटिका की स्थापना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने दिवंगत डी.पी. बोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उद्यान की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु शीघ्र धनराशि स्वीकृत किए जाने की भी बात कही।
मंत्री सिंह ने शहरी बागवानी एवं रूफटॉप गार्डनिंग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर एवं वाराणसी में शहरी बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क बीज, सीडलिंग एवं प्लांटिंग सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
उद्यान विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जहां पौध उत्पादन क्षमता मात्र 75 लाख थी, वहीं वर्तमान में यह बढ़कर 29 करोड़ पौध तक पहुंच गई है। यह उपलब्धि हाईटेक नर्सरियों की स्थापना का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने बताया कि संरक्षित खेती तथा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणालियों पर 80 से 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि डी.पी. बोरा के नाम पर विकसित की जा रही बाटिका क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में पार्षद पंकज बोरा, मान सिंह, बिंदु बोरा, निदेशक उद्यान भानु प्रकाश राम, संयुक्त निदेशक डॉ. सर्वेश कुमार, उपनिदेशक डॉ. डी.के. वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी धीरेंद्र सिंह सहित वैज्ञानिक, अधिकारीगण एवं कृषक उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat