ब्रेकिंग:

20 एमएलडी सीईटीपी की धीमी रफ्तार और खराब गुणवत्ता पर डीएम नाराज़, नोटिस व जुर्माने के निर्देश

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, कानपुर नगर : जाजमऊ में निर्माणाधीन 20 एमएलडी कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यदायी संस्था वीए टेक वबाग द्वारा कराए जा रहे पाइपलाइन और सीवर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्य की रफ्तार अत्यंत धीमी और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई।

इसके बाद जिलाधिकारी ने जाजमऊ स्थित पीएस–प्रथम का निरीक्षण किया, जहां वीए टेक वबाग द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान स्लज प्रबंधन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, जिसमें मौके पर हेजार्डस स्लज वेस्ट का समुचित प्रबंधन नहीं पाया गया। पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप स्लज उठान सुनिश्चित न होने को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित संस्था के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में माघ मेला के दृष्टिगत टैनरियां बंद हैं, ऐसे में इस अवधि का उपयोग करते हुए सीईटीपी से जुड़ी तकनीकी, संरचनात्मक और संचालन संबंधी सभी कमियों को तत्काल दूर किया जाए।

जिलाधिकारी ने जेटेटा के सचिव को निर्देशित किया कि अब तक कराए गए संतोषजनक कार्यों और खराब गुणवत्ता वाले कार्यों का पृथक-पृथक, स्पष्ट और तथ्यात्मक विवरण तैयार कर शासन को भेजा जाए, जिससे उच्च स्तर पर कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि वीए टेक वबाग द्वारा डाली जा रही पाइपलाइन के कारण कई स्थानों पर सड़कें खुदी हुई हैं, जिससे आमजन को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने, खुदे गड्ढों को तत्काल भरने, सुरक्षा बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने और जन असुविधा के लिए समुचित जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी तथा जेटेटा के सचिव उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजनः मुख्यमंत्री

सूर्योदय भारत, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश दिवस (24 से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com