ब्रेकिंग:

“संविधान पर संकट गहरा रहा है जनता अब भाजपा को जवाब देने को तैयार: अखिलेश यादव

राजेन्द्र यादव, इटावा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संविधान पर हमला कर रही है, जबकि यही संविधान हमें सम्मान, अधिकार और आरक्षण देता है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान पीडीए के लिए संजीवनी की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इटावा सहित पूरे प्रदेश की जनता इस बार भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रही है, क्योंकि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब भावनात्मक मुद्दों के सहारे सरकार चला रही है। अखिलेश यादव शनिवार को अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी मनोज यादव की भतीजी की शादी मे शामिल होने इटावा पहुंचे थे। उन्होंने डिवाइन लाइट इंटर कॉलेज के पास स्थित बालाजी वेंकट हॉल में पीएसओ मनोज यादव की भतीजी रोली यादव, पुत्री विजेंद्र यादव, के विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवविवाहिता को आशीर्वाद दिया।

समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान हमारी किस्मत की किताब है और लोकतंत्र की आत्मा है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर करने और उसमें बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।

मध्य प्रदेश की घटना, सुप्रीम कोर्ट परिसर की घटना और उत्तर प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के साथ होने वाली घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपमानित और पीड़ित पीडीए समाज है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए। इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने उद्योगपतियों के बढ़ते दबदबे और सरकार पर उनके प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई।

कार्यक्रम में इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे, प्रदेश सचिव गोपाल यादव, रामसनेही यादव, जयकेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, विनोद यादव, अमित यादव, एडवोकेट सुमित यादव, अमन यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

एपीडा व न्यूजीलैंड प्रतिनिधिमण्डल ने लखनऊ, बाराबंकी एवं रायबरेली के शहद उत्पादक क्षेत्रों का किया भ्रमण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : निदेशक उद्यान बीपी राम ने बताया कि एपीडा एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com