ब्रेकिंग:

इंदौर में आयोजित होगा शहर का सबसे बड़ा फैमिली फ़न फेस्ट ‘रेट्रो कार्निवल सीज़न 11’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : क्रिसमस के त्यौहार पर इंदौरवासियों के लिए मनोरंजन, उत्साह, रचनात्मकता और पारिवारिक आनंद से भरपूर एक अनोखा अवसर लेकर आ रहा है रेट्रो कार्निवल सीज़न 11, जो दस्तूर डिलाइट में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। शहर का वार्षिक कार्निवल आज इंदौर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है और बच्चों तथा परिवारों के लिए साल भर में सबसे पसंदीदा इवेंट के रूप में जाना जाता है।

आयोजनकर्ता निधि अग्रवाल ने कहा रेट्रो कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित, आनंददायक और सीख से भरपूर वातावरण उपलब्ध कराना है, जहाँ उनका आत्मविश्वास बढ़े, वे अपनी कल्पनाशक्ति को खुलकर व्यक्त करें और परिवार एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताएँ। हमारी पूरी टीम का प्रयास है कि हर भाग लेने वाला बच्चा और हर आगंतुक परिवार इस कार्निवल से एक खुशहाल और यादगार अनुभव लेकर जाए। वान्या’स डांस प्लेनेट द्वारा शुरू किया गया यह वार्षिक कार्निवल आज इंदौर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है”

कार्निवल में अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं जिनमें ड्रॉइंग, टैलेंट हंट, मास्टर शेफ, रुबिक्स क्यूब, सैक रेस, और कई अन्य इंटरैक्टिव व एनर्जेटिक गतिविधियाँ शामिल हैं,साथ ही मनोरंजक गेम्स, आकर्षक फूड ज़ोन, लाइफस्टाइल स्टॉल्स, और 50+ प्रीमियम प्रदर्शनी स्टॉल्स शामिल होंगे। इवेंट का मुख्य आकर्षण ग्रैंड तंबोला रहेगा, जो वर्षों से हर आयु वर्ग के लोगों का पसंदीदा खेल रहा है इसके अलावा, फ्री मैजिक शो, सांता क्लॉज़ से मुलाकात, और बच्चों के लिए विशेष मनोरंजक परफॉर्मेंस कार्निवल के अनुभव को और यादगार बना देंगे तथा क्रिसमस की फेस्टिव एनर्जी को और जीवंत करेंगे।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास एवं निवेश शिखर सम्मेलन- 2025 (विजन-2047) का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मत्स्य विकास विभाग का विकसित यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com