ब्रेकिंग:

देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के छठे दिन बुधवार 06 अगस्त, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम मे बुधवार 06 अगस्त,2025 को मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मण्डल के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों ओर कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया ।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खाद्य दुकानों पर निरिक्षण कर के एकल उपयोगी प्लास्टिक के उपयोग से बचने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके साथ ही मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा बनारस,वाराणसी सिटी,गाजीपुर सिटी,बलिया,मऊ,आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग,देवरिया सदर,भटनी,सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर रेल यात्रियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

साथ ही साथ अलग कूड़ेदान लगाकर कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु, रेलवे परिसर में जल निकायों की सफाई के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम एवं श्रमदान का आयोजन किया गया ।

Loading...

Check Also

हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य, रेलवे बोर्ड, ने आईआरआईटीएम लखनऊ का दौरा किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 6 अगस्त 2025 को रेलवे बोर्ड के सदस्‍य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com