ब्रेकिंग:

पुस्तक – योगी आदित्यनाथ ( एक युग नायक ) का विमोचन कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : गुरुवार 5 जून रात्रि 9 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीराम सेवा साहित्य संस्थान के मंच पर लेखिका सुशी सक्सेना जी की पुस्तक योगी आदित्यनाथ (एक युग नायक) का विमोचन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में लेखिका सुशी सक्सेना और संस्थापिका दिव्यांजली वर्मा के साथ प्रकाशक प्रशांत श्रीवास्तव, डौली झा, सुभांषू शर्मा और इंडियन आइरिस के संस्थापक नारायण सिंह राव ‘सैलाब’ मौजूद थे। कार्यक्रम में पुस्तक योगी आदित्यनाथ ( एक युग नायक) पर चर्चा की गई।

पाठकों को स्वयं अनुभूत होगा कि पुस्तक पढ़ना प्रारम्भ कर देने के बाद एक रोचक आकर्षण हमें बांध लेता है। और इसमें से लेखक गायब हो जाता है। प्रत्येक पृष्ठ पर योगी आदित्यनाथ छा जाते है। ऐसे भावुक प्रसंग भी जोड़े गए हैं जो योगी जी के संन्यास से संबंधित कठोर नियमों के पालन की गाथा कहते है। अपराध और भ्रष्टाचार में डूबे उत्तर प्रदेश को जिस तरह योगी सरकार की नीतियों ने सुशासन में बदल दिया है, हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना का समस्त वैभव, बल और पराक्रम इस युवक राज संन्यासी ने इस तरह दिखा दिया कि अपराधियों में खौंफ पैदा हो गया है।

लगभग 30 पृष्ठों पर सिर्फ महिला सशक्तिकरण से संबंधित वे सारे कार्यकलाप हैं जो योगी सरकार की पहचान बन गए है। कुल मिलाकर योगी जी की योजनाएं और सुधार उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के विकास और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।

अंत में दिव्यांजली वर्मा जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी उपस्थित महानुभावों को विदाई दी। सुशी सक्सेना जी का कहना है कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक युग नायक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऊपर कुछ लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com