ब्रेकिंग:

फिरोजाबाद के नारखी धौकल में प्राचीन नारद मुनि मंदिर का रु 1 . 29 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / फ़िरोज़ाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में फिरोजाबाद जिले के ग्राम नारखी धौकल स्थित प्राचीन देवर्षि नारद मुनि मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए 1.29 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस परियोजना की प्रथम किश्त के रूप में 40 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस राशि से मल्टीपरपज हॉल, शौचालय, बेंच सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मंदिर परिसर अधिक व्यवस्थित होगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि नारद मुनि मंदिर का जीर्णाेद्धार एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मंदिर के सौंदर्यीकरण की खबर से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस पहल से न केवल मंदिर का ऐतिहासिक महत्व और बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com