ब्रेकिंग:

कानपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की क्षेत्रीय समिति की 117वीं बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय समिति की 117वीं बैठक का आयोजन कानपुर में प्रमुख सचिव श्रम, उत्तर प्रदेश डॉ. एम. के. शन्मुगा सुन्दरम् की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में नियोक्ता एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले, निवेश समिट एवं एक्सपो में ईपीएफओ की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि हर माह 27 तारीख को आयोजित होने वाले ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम को सभी जिलों में जिला कलेक्ट्रेट, जिला उद्योग कार्यालय अथवा श्रम आयुक्त कार्यालय जैसे प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाये।

बैठक में यह बताया गया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 41,37,654 भविष्य निधि के सक्रिय खाते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 21,60,155 दावों का ₹ 6061.92 करोड़ का भुगतान किया गया है तथा 27,887 नए प्रतिष्ठान ईपीएफओ के दायरे में शामिल हुए हैं। इनमें नोएडा से 13,811, मेरठ से 3,264 तथा लखनऊ से 3,063 प्रतिष्ठान शामिल हैं। इस अवधि में 17.82 करोड़ रुपये की वर्तमान मांग एवं 60.76 करोड़ रुपये की बकाया मांग वसूल की गई है। साथ ही, धारा 7। के अंतर्गत 45 एवं धारा 14बी/7क्यू के अंतर्गत 686 विवेचनाओं का निस्तारण किया जा चुका है।

संगठन के राज्य प्रभारी एवं अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त उदय बक्शी ने सहारनपुर, अलीगढ़ एवं मुजफ्फरनगर में ईपीएफओ जिला कार्यालय हेतु भूमि की आवश्यकता पर चर्चा की, जिस पर प्रमुख सचिव ने सम्बंधित जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में भारतीय मजदूर संघ, इंटक, हिन्द मजदूर सभा, भारतीय इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग एवं ईपीएफओ के 10 कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में शाहिद इकबाल, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम, कानपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading...

Check Also

एमेज़ॉन इंडिया ने आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन के साथ एमओयू पर दस्तखत किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पुणे : एमेज़ॉन इंडिया और भारतीय सेना के अंतर्गत स्थापित प्रतिष्ठान, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com