ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष के पासआउट विद्यार्थियों को वितरित किए गए टैबलेट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में शुक्रवार 29 अगस्त को अंतिम वर्ष (पास आउट) के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार एवं डिप्टी डीएसडब्ल्यू डॉ. तरूणा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री असीम अरुण एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किये गये।

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को ‘Reform, Perform और Transform’ का सिद्धांत समझाया और उद्यमिता के क्षेत्र में जमीनी स्तर से शिखर तक पहुँचने वाले व्यक्तियों की प्रेरक कहानियों का उल्लेख किया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संदेश देते हुए कहा कि बदलते परिवेश में हमें स्वयं को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए, क्योंकि यह समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि हम समाज को समझने का प्रयास करें और ‘Be Vocal for Local’ की विचारधारा के अनुरूप कार्य करें।

डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू ने विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में उन विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए, जिनका डाटा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वेरिफाई किया गया था।

 अंत में डॉ. तरूणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

आगरा संवाद 2025 : राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश व लघु उद्योग भारती की महत्वपूर्ण बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : शुक्रवार जेपी पैलेस, आगरा में लघु उद्योग भारती आगरा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com