
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 23 सितंबर 2025 को लखनऊ रेलवे स्टेशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत वेस्ट रिसाइकलिंग से सफाई मित्रों द्वारा कुछ अद्भुत कलाकृतियां बनाई गईं, जिसकी प्रदर्शनी स्टेशन पर आयोजित की गई। प्रदर्शनी के मौके पर रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि उन्होंने वेस्ट रिसाइकलिंग से बनी कलाकृतियों की सराहना की और स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों को पूरा करने में सफाई मित्रों के प्रयासों की प्रशंसा की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat