
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गणितज्ञ और ‘सुपर 30’ पहल के जनक आनंद कुमार ने शुक्रवार उत्तर रेलवे के नई दिल्ली स्थित रेल संग्रहालय में प्रेरक व्याख्यान “संघर्ष से सफलता तक” प्रेरणा व्याख्यान देते हुए इस श्रृंखला के प्रथम एपिसोड का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक / उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा और अपर महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे मोहित चंद्रा उपस्थित रहे।
आयोजित व्याख्यान के दौरान उन्होंने मसूरी के ओकग्रोव स्कूल के छात्रों और दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के छात्रों से कड़े परिश्रम के महत्व और अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने रेलवे के साथ अपनी महत्वपूर्ण यात्राओं के किस्से भी साझा किए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat