ब्रेकिंग:

छठ पूजा पर सन नियो ने पूजा सामग्री संग बांटी खुशियां, बिहार घाटों और रेलवे स्टेशनों पर दी विशेष सुविधाएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जब हाथों में अर्घ्य थामे हर मां, बहन और बेटी सूर्यदेव से अपने घर-परिवार की खुशियाँ मांगती हैं, तब छठ का हर दीप प्रेम, आस्था और उम्मीद की किरण बन जाता है। इन्ही सच्ची भावनाओं से जुड़ा है सन टीवी नेटवर्क का हिंदी जीईसी चैनल ‘सन नियो’ जिन्होंने एक बार फिर अपने दर्शकों की भावनाओं, परंपराओं और संस्कृति को गहराई से महसूस करते हुए अपनी टैगलाइन ‘दिल से जियो’ का सुंदर उदाहरण पेश किया। इस वर्ष भी अपनी विशेष पहल के अंतर्गत छठ पूजा के अवसर पर घर लौट रहे परिवारों को न केवल रेलवे स्टेशनों और छठ स्पेशल ट्रेनों में पूजा सामग्रियां भेंट की बल्कि बिहार के प्रमुख घाटों और तालाबों पर भी उपस्थित रहकर व्रतधारियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई।

इस साल सन नियो की यह भावनाओं से भरी पहल मुंबई के एलटीटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली के नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिली। इस पल को और भी खास बना दिया अभिनेत्री रिद्धिमा तिवारी ने, जो इस समय सन नियो के लोकप्रिय शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में एक शक्तिशाली राक्षसी की भूमिका निभा रही हैं।

रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में पूजा सामग्री बाँटने के अलावा, सन नियो ने बिहार में भी ज़मीनी स्तर पर एक दिल छू लेने वाली पहल की, जिससे श्रद्धालु छठ पूजा के पवित्र अनुष्ठान को और अधिक आराम और सुविधा के साथ निभा सकें। इसके तहत चैनल ने देवकुंड (औरंगाबाद), काली घाट (सोनपुर) और श्रीनाथ बाबा घाट (बक्सर) पर श्रद्धालुओं के लिए रेस्ट रूम्स, कपड़े बदलने के कमरे और फीडिंग रूम्स की व्यवस्था की।

इस मुंबई, दिल्ली और बिहार में की गई पहल पर अभिनेत्री रिधिमा तिवारी ने अपनी राय रखते हुए कहा,“मुझे लगता है कि सन नियो द्वारा किया गया यह छठ पूजा उपक्रम बहुत सुंदर और अनोखा है।।”

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने पूर्वी तटीय चक्रवात “मोंथा” की तैयारियों की समीक्षा में रेल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जबलपुर / जयपुर / लखनऊ / वाराणसी : …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com