
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उत्तर प्रदेश / बिहार : जैसे ही छठ पूजा के मधुर गीत कानों में गूँजते हैं और दीपों की रौशनी से वातावरण रौशन होता जाता है ठीक इसी प्रकार सन टीवी नेटवर्क के हिंदी जीईसी चैनल ‘सन नियो’ ने एक बार फिर प्रेम और एकजुट होने का उत्सव मनाया। अपनी टैगलाइन ‘दिल से जीयो’ को साकार करते हुए, चैनल ने इस वर्ष भी विशेष पहल के अंतर्गत छठ पूजा के अवसर पर घर लौट रहे परिवारों को आकर्षक हैम्पर्स भेंट किए। यह खूबसूरत पहल मुंबई के एलटीटी रेलवे स्टेशन तथा दिल्ली के नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आयोजित की गई। जब उन्हें सन नियो की ओर से यह हैम्पर्स मिले, तो उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी।
इस मौके को और विशेष बनाने के लिए, सन नियो के लोकप्रिय धारावाहिक ‘दिव्य प्रेम: प्यार हौर रहस्य की कहानी’ शो में राक्षसी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री रिधिमा तिवारी ने मुंबई के एलटीटी स्टेशन पर उपस्थित होकर खुद यात्रियों को यह हैम्पर भेंट किए। उन्होंने परिवारों से बातचीत की, शुभकामनाएँ दीं और सभी के साथ खुशियाँ बाँटीं। हर एक हैम्पर को सन नियो कैनवास बैग में सजाया गया था, जिसमें पारंपरिक पूजा सामग्री, जैसे- लेठा (लाख से बनी रंगीन चूड़ियों), सिंदूर और आलता शामिल थे, जिसे प्रेम, आस्था और एकता का प्रतीक माना जाता है।
इस पहल पर रिधिमा तिवारी ने अपनी राय रखते हुए कहा, “मुझे लगता है कि सन नियो द्वारा किया गया यह छठ पूजा उपक्रम बहुत सुंदर और अनोखा है। सिंदूर और आलता को हैम्पर में शामिल करना बहुत ही खूबसूरत सोच है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं सन नियो की आभारी हूँ कि मुझे इस पहल का हिस्सा बनने का मौका मिला। स्टेशन पर लोगों से मिलना, उनसे बात करना और उनके चेहरों पर मुस्कान देखना, यह अनुभव अविस्मरणीय था।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat