
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मध्य प्रदेश / उत्तर प्रदेश : कहते हैं, बहनें सिर्फ़ रिश्तों से नहीं, दिल से जुड़ी होती हैं। एक हँसी, एक आँसू और एक ऐसा वादा जो ज़िंदगी भर निभाया जाता है। सन नियो अपने नए शो ‘सत्या साची’ के साथ ऐसी ही दिल छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है। आनंदिता साहू (सत्या का किरदार) और भाग्यश्री मिश्रा (साची का किरदार) द्वारा निभाए गए इन किरदारों के ज़रिए ‘सत्या साची’- प्यार, त्याग और सच्चे रिश्तों की ताकत को खूबसूरती से बयां करते हैं।
प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी सत्या साची नामक दो बहनों की जीवन यात्रा को दर्शाती है, जो एक साधारण किसान परिवार में जन्मी हैं। मुश्किलों से भरी ज़िंदगी के बावजूद उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। अपनी मां से किया वादा “हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करना” यही उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा आधार बन जाता है। जब किस्मत उन्हें एक संपन्न लेकिन परंपरागत परिवार के दो बेटों से मिलवाती है, तब उनका रिश्ता और मां से किया वादा यह दोनों सबसे कठिन परीक्षा से गुजरता है।
अपने किरदार और शो को लेकर उत्साह साझा करते हुए भाग्यश्री मिश्रा (साची) कहती हैं,“मैं सत्या-साची शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये सिर्फ एक टीवी ड्रामा नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी है, जिससे हर वो इंसान जुड़ पाएगा जिसके पास भाई या बहन है। साची का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है – वो कोमल है, भावुक है और मानती है कि प्यार और विश्वास हर घाव को भर सकता है।”
वहीं सत्या के किरदार में नज़र आने वाली अनंदिता साहू कहती हैं,“सत्या के किरदार के ज़रिए मुझे वो रिश्ता महसूस करने का मौका मिला है, जिसकी कमी मैंने अपनी ज़िंदगी में हमेशा महसूस की है।”देखना न भूलिए ‘सत्या साची’ शो इस 10 नवंबर से रात 8 बजे, केवल सन नियो पर।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat