ब्रेकिंग:

ऑपरेटिंग विभाग दिल्ली मण्डल द्वारा सेफ्टी सेमिनार का सफल आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 16, वार्ता हाल में ऑपरेटिंग विभाग दिल्ली मण्डल द्वारा एक सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता सीनियर डीओएम/जी/डीएलआई व एसडी/एनडीएलएस ने की। इसमें सभी सेक्शनल टीएल-एस डिविजनल सेफ्टी टीएल-एस, एसएस/सेफ्टी, सीवाईएम/सेफ्टी, पॉइंट्समैन, शन्टिंग स्टाफ व ट्रेन मैनेजर काउंसलर्स ने भाग लिया।

सेमिनार में कॉशन ऑर्डर, स्थिर लोड की सुरक्षा, अलराइट सिग्नल, नॉन इंटरलॉक गेट प्रक्रिया, गियर रिकनेक्शन पर जॉइंट कॉरेस्पोंडेंस टेस्ट/पावर ट्रैफिक ब्लॉक, शटिंग सावधानियां, लाइन क्लियर प्रक्रिया, एसएम डायरी और पीएमई/सेफ्टी कोर्स में देरी जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

प्रमुख पहल में क्यूआर कोड आधारित सेफ्टी पोर्टल, एनुअल सेफ्टी कैलेंडर, इंस्पेक्शन चेकलिस्ट और एंबुश चेक्स शामिल रही। सुरक्षित कार्य संस्कृति, सही प्रक्रियाओं का पालन, धैर्य व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का संदेश दिया गया।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में ‘राष्ट्र प्रथम – राष्ट्र सर्वोपरि के समर्थन में एक अभियान’ पर काव्य पाठ एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 8 अगस्त को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com