ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” की सफल कार्यवाही

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत गुरुवार 29. 05 2025 को सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार राय द्वारा बलिया स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर मुख्य टिकट निरीक्षक/बलिया घनश्याम द्वारा बताया गया कि एक चार साल की बच्ची लावारिस हालत में प्लेटफार्म पर घूम रही है ।

सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार राय एवं उपमुख्य टिकट निरीक्षक (बलिया) घनश्याम के साथ देखा तो उक्त बच्ची पार्सल ऑफिस के सामने लावारिस अवस्था में टहलते हुए दिखाई दी बच्ची के पास पहुंचकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सृष्टि सिंह, पिता पप्पू सिंह, माता राजरानी बताया साथ ही बच्ची ने बताया की उसके पिता दिल्ली रहते हैं उन्हीं के पास मम्मी, भाई, मामा के साथ रात में दिल्ली की ट्रेन पड़कर जा रही थी मेरी मां शौचालय में गई, मैं खोजने लगी नहीं मिली तो ट्रेन के रुकने पर ट्रेन से उतरकर खोजने लगी ।

उक्त बच्ची को बल पोस्ट पर लाकर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन बलिया को सूचित किया, श्रीमती रीना तिवारी व आकाश गुप्ता केश वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन बलिया बल पोस्ट पर उपस्थित हुए उक्त बच्ची को उपरोक्त चाइल्ड हेल्पलाइन को स्टेशन मास्टर बलिया राजीव कुमार राय वह डिप्टी सिटीआई घनश्याम के समक्ष समय 14:35 बजे सुपुर्द किया गया। उक्त बरामद बच्ची की माता गाड़ी संख्या 04057 समर स्पेशल ट्रेन में जा रही थी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी पर तैनात उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय को सूचित किया उनके द्वारा स्टाफ के सहयोग से गाड़ी के सिटी स्टेशन पर खड़ी होने पर बच्ची की माता राजरानी को खोज कर ट्रेन से उतरवा कर गाड़ी संख्या 11061 से बलिया भेजा गया ।

बलिया पहुँचने पर चाइल्ड केयर भेज कर उक्त बच्ची सृष्टि सिंह को सुपूर्द कर, मां बच्ची को लेकर गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com