ब्रेकिंग:

बीबीएयू के विधि विभाग के विद्यार्थियों को इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ के विधि विभाग के विद्यार्थियों ने एक बार फिर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

विभाग की छात्रा अंजु बाला (चतुर्थ वर्ष), आयुष सिंह (चतुर्थ वर्ष) और अविरल द्विवेदी (द्वितीय वर्ष) की टीम ने इंदौर में आयोजित ‘तृतीय डॉ. के. एल. ठकुराल मेमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2025’ में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर के फैकल्टी ऑफ लॉ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को ₹ 30,000 की नकद राशि एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आई. एस. श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इसके अतिरिक्त, बीबीएयू की छात्रा अंजु बाला को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता’ का खिताब प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें ₹ 5,000 की नकद राशि दी गई।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2025 : यात्रियों से मिली शिकायतें हुईं दर्ज

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com