ब्रेकिंग:

महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव, जनपद में 250 महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन से जोड़ने का लक्ष्य : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि करने व लखपति दीदी के सपने को साकार करने हेतु तीन नवीन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

ग्राम पंचायत स्तर पर नवनिर्मित बारात घर का संचालन के अंतर्गत 03 ग्राम संगठनों (स्वयं सहायता समूहों का फेडरेशन) व 3 ग्राम पंचायतों (रघुनाथपुर व बेसहुपुर विकास खण्ड-सेवापुरी, सिवो विकास खण्ड-चिरईगाँव) के मध्य अनुबंध हस्ताक्षरित करवाया गया। इस अनुबंध का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को अपने ग्राम पंचायत में ही मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों हेतु न्यूनतम दर पर स्थान व कैटरिंग सेवा का उपलब्ध कराना है, जिससे न केवल ग्रामीणों को लाभ हो,बल्कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के स्थानीय स्तर पर रोजगार का साधन उपलब्ध हो सके।

अराजीलाइन विकासखंड की मिर्जामुराद ग्राम पंचायत के पार्वती समूह की पार्वती देवी, सेवापुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कपसेठी की सतगुरु समूह की पूजा देवी, काशी विद्यापीठ विकासखंड की ग्राम पंचायत लहरतारा की अदिति समूह की माला देवी, चोलापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुनारी सीता समूह की पूनम देवी तथा विकासखंड काशी विद्यापीठ के ग्राम पंचायत भरथरा की राधा रानी समूह की संगीता देवी को ई-रिक्शा देकर लाभान्वित किया गया।

मुनारी की पूनम द्वारा बताया गया कि इस ई-रिक्शा से वो प्रतिदिन लगभग 1800 रुपए तक की आय अर्जित करती है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के जिला प्रशिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन व अन्य संस्थानों पर स्वयं सहायता समूह की दीदियों का कैन्टीन खुलवाया जाए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पश्चिम मध्य रेल को दिसम्बर माह में टिकट चैकिंग से रूपये 13 करोड़ 61 लाख का राजस्व प्राप्त

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com