ब्रेकिंग:

छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष तैयारियाँ, मण्डल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष तैयारियाँ की गई है जिसके अंतर्गत स्टेशन पर बेहतर आवागमन एवं यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्लेटफार्मों, मुख्य द्वारों एवं प्रवेश–निकास बिंदुओं पर अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल (RPF) तथा वाणिज्यिक स्टाफ (टिकट चेकिंग स्टाफ) की तैनाती की गई है, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुव्यवस्थित बनी रहे।

लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त, रविवार 26.10.2025 को कुल 48 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें विभिन्न दिशाओं — बिहार, कोलकाता, हावड़ा, दिल्ली, जयपुर, गुजरात एवं मुंबई के लिए संचालित होंगी, जिनमें से 21 ट्रेनें बिहार की दिशा में चलाई जा रही हैं। टिकट वितरण की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए अनारक्षित टिकट काउंटरों एवं UTS मोबाइल टिकटिंग सुविधा को सशक्त किया गया है। साथ ही स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) का संचालन 24×7 किया जा रहा है।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। स्टेशन पर स्थापित 60 से अधिक CCTV कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके माध्यम से प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट घर, प्रवेश एवं निकास द्वार सहित पूरे स्टेशन परिसर पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। नियंत्रण कक्ष से इन कैमरों की लाइव फीड की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी असामान्य स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्मों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल, First Aid, स्वच्छ शौचालय तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षालय (Holding Areas) तथा अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

Loading...

Check Also

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com