ब्रेकिंग:

भारी बारिश में संरक्षित रेल संचालन और रेलवे अंडरपास में जलभराव को रोकने के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंधन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : मानसून में भारी बारिश को देखते हुए रेलवे द्वारा संरक्षित रेल संचालन के लिए विशेष प्रबंधन किए गए है साथ ही रेलवे अंडरपास में जलभराव को देखते हुए चिन्हित किए गए अंडरपास में विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा मानसून में भारी बारिश को देखते हुए संरक्षित रेल संचालन के लिए विशेष प्रबंध किए है। पूर्व वर्षों के अनुमान के आधार पर जिन रेलखण्डों में अत्यधिक बारिश की संभावना होती है ऐसे स्थानों की विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग की जा रही है। बारिश की अधिकता वाले स्थानों पर ट्रैक के कटाव की स्थिति से निपटने के लिए मिट्टी के कट्टे, रोड़ी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि भारी बारिश के कारण टै्रक के नीचे मिट्टी के कटाव होने पर तुरंत ठीक कर रेल संचालन को सुचारू किया जा सकें।

मानसून के समय भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में भी पानी भर जाता है जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। रेलवे द्वारा अडंरपास में पानी भरने की समस्याओं से निपटने और सुगम आवागमन के लिए पानी भरने वाले चिन्हित अंडरपासों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। चिन्हित अंडरपासों की 24 x 7 नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा भारी बारिश एवं निकटवर्ती एरिया में जलभराव होने की स्थिति में रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास से गुजरने वाले सड़क यातायात को रोकने एवं सचेत करने के लिए 328 स्थायी चौकीदार की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही जलभराव वाले रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास पर सर्तक करने के लिए रेड क्रॉस या स्टॉप के संकेतक बनाए गए है। रेलवे द्वारा रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास में भरे पानी के तुरंत निकास के लिए 167 रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए है, जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं को राहत मिल सकें।

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने पूर्वी तटीय चक्रवात “मोंथा” की तैयारियों की समीक्षा में रेल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जबलपुर / जयपुर / लखनऊ / वाराणसी : …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com