
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार 27 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की संभावित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ कुलदीप तिवारी द्वारा लखनऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं अभ्यर्थियों हेतु की गई व्यवस्था को परखा l उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म , फुट ओवर ब्रिज, सिर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ कार्यालय सहित सम्पूर्ण स्टेशन का निरीक्षण किया एवं पर्यवेक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी कर्मचारियों को सतर्क रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही l
यात्रियों की सुविधा और स्टेशन परिसर में भीड़ प्रबंधन हेतु रेल प्रशासन द्वारा निम्नलिखित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं:
• स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण हेतु 65 अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।
• प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष टीमें सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
• अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं ताकि यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
• अतिरिक्त पूछताछ काउंटर की व्यवस्था
• स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के 50 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
• स्टेशन परिसर की सक्रिय निगरानी हेतु कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की व्यवस्था।
• यात्रियों विशेषकर परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु गाड़ियों की जानकारी, प्लेटफार्म संख्या तथा अन्य आवश्यक सूचनाओं के संबंध में नियमित उद्घोषणाएं की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे समय पर गंतव्य तक पहुँच सकें।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा वे सुगम एवं सुरक्षित यात्रा कर सकें।