ब्रेकिंग:

साउथ सूडान की एवलिन नीम मोहम्मद सालेह बनी मिस ओशियन वर्ल्ड – 2025, भारत की पारुल बनीं रनर – अप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : दिल्ली रोड पर स्थित ग्रासफील्ड वैली में विश्व के शीर्ष 10 सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक, मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। नौ दिन तक चले इस आयोजन में 20 देशों की मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश साझा किया। इस वर्ष का खिताब साउथ सूडान की एवलिन नीम मोहम्मद सालेह ने जीता, जबकि भारत की पारुल सिंह ने फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया। चेक रिपब्लिक की निकोल स्लिन्कोवा, जापान की कुरारा शिगेता और पोलैंड की एंजेलिका मैग्डालेना फाय्च्ट क्रमशः सेकंड, थर्ड और फोर्थ रनर-अप रहीं।

आयोजन का वैभव और उद्देश्य
मिस ओशियन वर्ल्ड, जो पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है, इस बार “क्लीन और पॉल्यूशन-फ्री ओशियन” की थीम पर केंद्रित था। फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित इस इवेंट ने जयपुर को वैश्विक मंच पर चमकाने का काम किया। फ्यूजन ग्रुप के संस्थापक निदेशक योगेश मिश्रा ने कहा, “यह राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि हम विश्व की शीर्ष 10 रैंकिंग वाली सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में कर रहे हैं।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत 24 के सीएमडी डॉ. जगदीश चंद्र, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष और भाजपा नेता पं. सुरेश मिश्रा, और समाजसेवी कंडक्टला सिद्दू रेड्डी थे। निर्णायक मंडल में लॉरा हडसन, पूर्व मिस ओशियन वर्ल्ड अलिसा मिस्कोवस्का, अंगुल जारीपोवा, डॉ. ऐश्वर्या, एकता जैन, सिद्दू रेड्डी, राहुल तनेजा और दिव्यांशी बंसल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।

मेकअप की जिम्मेदारी शेड्स सैलून की जस्सी छाबड़ा ने संभाली, जबकि कोरियोग्राफी शाहरुख खान और होस्टिंग राकेश शर्मा ने की। इंटरनेशनल डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसे दर्शकों और प्रतिभागियों ने खूब सराहा।

फ्यूजन ग्रुप, जो राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के आयोजन में अग्रणी है, ने राजस्थान को वैश्विक मंच पर स्थापित किया !

Loading...

Check Also

मंत्री नन्दी ने गोमतीनगर विस्तार के दुकानदार की पिटाई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गोमतीनगर विस्तार में जनरल मर्चेंट के दुकानदार देवेंद्र अग्रवाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com