
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 17 दिसंबर 2025 को गोखले मार्ग स्थित आवासीय सोसायटी सूर्या स्क्वायर की छत पर लगे सोलर रूफटॉप प्लांट का निरीक्षण निदेशक यूपीनेडा इंद्रजीत सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया । सोलर प्लांट के निरीक्षण के समय सोसायटी की पदाधिकारी श्रीमती वारालिका दूबे, नेडा के अजय कुमार, नरेंद्र सिंह, आरएमआई से एस डी दूबे उपकारी नाथ एवं कमलेश सिंह यादव उपस्थित रहे।
बताते चले कि इस प्लांट की स्थापना सितंबर माह में पूर्ण हुई, विगत तीन माह में 15 से 20 हजार प्रतिमाह की कमी दर्ज की गई है ।इसकी कुल क्षमता 15 किलोवाट है जिससे सोसायटी की लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए सालाना की बिजली बिल में बचत होगी। उक्त योजना में सोसायटी को 2 लाख 70 हजार रुपए की सब्सिडी ( छूट) भी भारत सरकार से प्राप्त हुई है। भारत सरकार द्वारा अधिकतम 500 किलोवाट सोलर रूफटोप की स्थापना पर रूपए 18000/- प्रति किलोवाट की दर से 90 लाख रुपए तक सोसायटी को प्रदान किया जाता है।
निदेशक नेडा ने बताया कि प्रारंभिक चरण में लखनऊ नगर के सभी आवासीय सोसाइटियों को चिन्हित करके सोलर प्लांट लगाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कालांतर में प्रदेश के अन्य बड़े नगरों की हाई राइज भवनों में भी सोलर प्लांट लगाए जाने की कार्ययोजना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat