ब्रेकिंग:

बीबीएयू में अंतिम वर्ष के छात्रों को कुलपति की अध्यक्षता में वितरित किए गए स्मार्टफोन / टैबलेट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में मंगलवार 15 जुलाई  को अंतिम वर्ष (पास आउट) के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू,‌ डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार एवं प्रॉक्टर प्रो. एम.पी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किए।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। डिजिटल संसाधनों के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि दक्षता और आत्मनिर्भरता भी विकसित होती है। विद्यार्थियों द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सही ढंग से लाभ उठाना उनके भविष्य को सशक्त बना सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्मार्टफोन / टैबलेट प्राप्त कर हर्ष और उत्साह व्यक्त किया, जिससे उनके चेहरों पर प्रसन्नता स्पष्ट रूप से देखी गई। यह पहल विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में उन विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए गए, जिनका डाटा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वेरिफाई किया गया था। इसके साथ ही डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी कि द्वितीय चरण में कुल 223 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जाएंगे, जिसकी सूचना शीघ्र ही विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी जाएगी।कार्यक्रम के दौरान प्रो. शरद सोनकर, प्रो. मनीष कुमार वर्मा, डॉ. तरुणा, डॉ. शिव शंकर यादव‌, अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

कॉमेडी के ज़रिए ड्रग्स और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप, 2027 में भाजपा सरकार बनने पर जांच की घोषणा : रेल राज्य मंत्री बिट्टू का सीएम मान पर हमला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com