ब्रेकिंग:

बीबीएयू के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया स्मार्ट ब्रीथ सेंसर- गैर – इनवेसिव डायबिटीज मॉनीटर

प्रो. बी. सी. यादव

अशोक यादव, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ की भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. बी. सी. यादव एवं डॉ. मोनू गुप्ता के मार्गदर्शन में एक नया पेपर-आधारित सेंसर विकसित किया गया है। यह सेंसर एक नवीन नैनोकॉम्पोज़िट का उपयोग करता है जो एक्सहेल्ड ब्रीथ (सांस) में मौजूद एसीटोन , जो डायबिटीज और मेटाबॉलिक विकारों का एक मान्यता प्राप्त बायोमार्कर है। जो कि गैर-इनवेसिव तरीके से पता लगाने का एक आशाजनक साधन प्रदान करता है। इस शोधकार्य को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित जर्नल Applied Engineering Materials में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने पूरी शोध टीम को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

डॉ. मोनू गुप्ता

मोलिब्डेनम ट्राइऑक्साइड (MoO₃) और Nb₂CTx MXene के विशिष्ट संयोजन पर आधारित यह उपकरण कम सांद्रता पर भी एसीटोन के प्रति उच्च संवेदनशीलता और चयनात्मकता प्रदर्शित करता है, जिससे सांस के विश्लेषण के माध्यम से डायबिटिक स्थिति की निगरानी संभव हो सकती है।

यह विकास कम लागत, पोर्टेबल और गैर-इनवेसिव डायग्नोस्टिक तकनीक की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति माना जा रहा है । यह एक ऐसा उपकरण है, जो पर्यावरण या मानव श्वास दोनों में एसीटोन का पता लगाने में सक्षम हो सकता है। कम पीपीएम स्तर पर एसीटोन का पता लगाने की क्षमता के साथ, यह सेंसर डायबिटीज और संभावित रूप से अन्य मेटाबॉलिक विकारों की नियमित ब्रीथ-बेस्ड मॉनिटरिंग का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने समस्त की को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Loading...

Check Also

69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में हुआ शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com