
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आयकर अपीलीय अधिकरण, लखनऊ पीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह आज अंसल गोल्फ सिटी, लखनऊ स्थित ग्रांड ओपेरा बैंक्वेट, होटल डैमसन प्लम में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
अध्यक्षता विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सी.वी. भडंग, अध्यक्ष, आयकर अपीलीय अधिकरण के सान्निध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वरिष्ठ बार सदस्यों एवं आयकर अपीलीय अधिकरण के पूर्व सदस्यों का सम्मान किया ।

मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आयकर अपीलीय अधिकरण को देश की कर-न्याय व्यवस्था का सुदृढ़ स्तंभ बताते हुए कहा कि यह संस्था दशकों से करदाताओं को निष्पक्ष, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर विधि कार्य विभाग, भारत सरकार के सचिव राजीव मणि, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, लखनऊ (उ.प्र. पूर्व) अमल पुष्प तथा प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, कानपुर (उ.प्र. पश्चिम) अपर्णा करण ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आयकर अपीलीय अधिकरण की न्यायिक भूमिका एवं कर-विवाद निस्तारण में इसके योगदान की सराहना की।
आयकर अपीलीय अधिकरण के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इसकी स्थापना 25 जनवरी 1941 को हुई थी और यह देश का सबसे पुराना अर्ध-न्यायिक अधिकरण है। समय-परीक्षित परंपराओं एवं कार्यप्रणाली के कारण इसे “मातृ अधिकरण” के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी कार्यशैली को देश के अन्य अनेक अधिकरणों द्वारा अपनाया गया है।

अध्यक्ष, आयकर अपीलीय अधिकरण सी.वी. भडंग, उपाध्यक्ष, आयकर अपीलीय अधिकरण, मुंबई शक्तिजीत डे, न्यायिक सदस्य, आईटीएटी मुंबई अमित शुक्ला सहित आयकर अपीलीय अधिकरण के अनेक वर्तमान एवं भूतपूर्व सदस्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी एवं गोरखपुर की आईटीएटी बार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat