![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.49.25-PM-1024x768.jpeg)
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मोती महल लान में आयोजित होने जा रही भव्य श्रीराम कथा की शुरुआत हनुमान सेतु मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। मंगलवार सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई इस यात्रा में परम् पूज्य अजय याग्निक, पूर्व सांसद अशोक बाजपेयी, सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष आदेश सिंह, पूर्व महामंत्री संजीव पांडेय और जीतू यादव समेत हजारों भक्त शामिल हुए।
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.49.25-PM-1-1024x768.jpeg)
माताएं और बहनें कलश सिर पर रखकर चल रही थीं, वहीं गुरुकुल के ऋषि कुमार संकीर्तन करते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। वरुण कलशों में 27 कूपों का जल, तीर्थों का जल और महानदियों का जल रखकर सभी देवताओं व नदियों का आह्वान किया गया।
श्रीराम कथा के शुभारंभ में सुंदरकांड का आयोजन अजय याग्निक द्वारा किया गया। गुरुवार, 26 दिसंबर से स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से कथा का वाचन दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा। यह कथा 1 जनवरी 2025 को संपन्न होगी।
डॉ. अशोक बाजपेयी और कथा संयोजक संजीव पांडेय ने सभी श्रोताओं और उपस्थित भक्तजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेमोरियल सोसायटी के महामंत्री राजेश सिंह, भारत सेवा संस्थान के महामंत्री डॉ. जे.एन. मिश्रा, बार काउंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता समेत हजारों भक्तों ने सुंदरकांड का श्रवण किया।