
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के 27वें मैच में गजब की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर पंजाब किंग्स की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 245 रन का स्कोर खड़ा किया। जो आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के जड़े और विराट कोहली और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि संजू सैमसन की बराबरी कर ली।
हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना किया और 6 छक्के भी लगाए। उन्होंने 227.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 82 रन की पारी खेली। टीम के स्कोर को 245 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। पारी में 6 छक्के लगाते हुए श्रेयस ने एमएस धोनी और विराट कोहली को पछाड़ दिया है।
आईपीएल में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर 6 या उसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल एक पारी में चौथी बार किया है और धोनी-कोहली से आगे निकल गए हैं। जिन्होंने ऐसा 3-3 बार किया था। बतौर कप्तान अब श्रेयस अय्यर एक पारी में 6 या उससे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर संजू सैमसन के साथ आ गए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat