ब्रेकिंग:

स्वामी उमाकांतानन्द सरस्वती के सानिध्य में शाश्वतम् प्रतिनिधियों की राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / हरिद्वार : श्रीदशनाम पंचायती जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी उमाकांतानन्द सरस्वती महाराज संस्थापक अध्यक्ष श्रीराम डिवाईन चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार एवं शाश्वतम् फाउंडेशन मारीशस के पावन सानिध्य में शाश्वतम् परिवार के प्रतिनिधियों ने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर शिष्टाचार भेंट की। डेलीगेशन में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं एस सी/एस टी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भास्कर झारखंड, हरिद्वार शाश्वतम् परिवार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. जितेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ आयुर्वेदिक वैद्य दीपक कुमार तथा अन्य डेलीगेट भी उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर स्वामी ने महामहिम राष्ट्रपति को हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम का स्मृति चिन्ह भेंट की। राष्ट्रपति से अनेक राष्ट्रीय मुद्दों पर स्वामी महाराज की वार्ता हुई।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वामी जी आपको ऐसे शिष्यों को तैयार करना चाहिए, जो गाँव की गरीब बस्तियों में जाकर उनके बीच जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करा सके और उनके बीच रहकर ही समाज सेवा करें। तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास संभव है।

महामंडलेश्वर स्वामी महाराज ने राष्ट्रपति को बताया कि संत समाज के लोग गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण तथा जल संरक्षण जैसे अनेक राष्ट्रीय विषयों पर कार्य कर रहे हैं और हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आपने जो कार्य हमें करने को कहा है, हम जरूर अपनी पूर्ण निष्ठा एवं सामर्थ्य के अनुसार उसे पूर्ण करेंगे। सभी सदस्यों का राष्ट्रपति से पूज्य स्वामी ने परिचय कराया और सभी सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट हेतु राष्ट्रपति का आभार एवं धन्यवाद् किया।

Loading...

Check Also

“नो एक्सेस, नो शॉर्टकट्स, फिर भी अनंत ने डिलीवर किया”: अजेय के लेखक दिलीप झा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : हाल ही में रिलीज़ हुई बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com