ब्रेकिंग:

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : श्रीगौशाला (रजि.) श्रीगंगानगर के तत्वाधान में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार 09 सितंबर से 15 सितंबर तक दोपहर 4 से सायं 7 बजे तक सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला प्रांगण में होगी। ये जानकारी सुखाडिया सर्कल स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कथा संयोजक विधायक जयदीप बिहानी के प्रतिनिधि हिमांशु बिहानी ने दी। इस प्रेस वार्ता में श्री गौशाला के अध्यक्ष रमेश खदरिया ने कहा कि इस कथा में मानस मर्मज्ञ आचार्य महेन्द्र मानसमणि महाराज (चित्रकूट धाम) कथा व्यास होंगे।

इस कथा में मुख्य यजमान अंकुश-आंचल ग्रोवर ने बताया कि कथा के उपलक्ष में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 सितंबर को प्रातः 9 बजे बीरबल चौक स्थित गीता भवन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल श्री गौशाला में संपन्न होगी। इस यात्रा के लिए सभी महिलाओं को कलश निःशुल्क दिया जायेगा और समापन के बाद अल्पाहार की प्रसादी वितरित की जाएगी।

आयोजन प्रवक्ता सौरभ जैन ने बताया कि कथा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है और इसके संचालन के लिए एक कथा आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें विकास ग्रोवर, बंटी आजाद, सुमेर सिडाना, संजीव गुप्ता, पवन अग्रवाल, तुषार चावला, चिराग नरूला, आशिद कथूरिया, सुनील नागपाल, मोहन अग्रवाल, नितिन सेठी आदि को शामिल किया गया है। इस अवसर पर कथा के निमंत्रण पत्रों का विमोचन भी किया गया।

Loading...

Check Also

‘देवी चौधुरानी’ ने गीत- ‘दुर्गमो गिरी कांतार मोरु’ का अनावरण किया : मातृभूमि को समर्पित एक आत्मीय गीत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘देवी चौधुरानी’, जो इस वर्ष की सबसे प्रत्याशित बंगाली …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com