ब्रेकिंग:

बेतिया (पश्चिम चंपारण) में सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के 183वें नए शोरूम का शुभारंभ, बिहार में अब 7 शोरूम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बेतिया – पटना : देशभर में अपनी शानदार विरासत और ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक बन चुके सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने आज बेतिया, पटना में अपना 77वाँ फ्रैंचाइज़ी शोरूम लॉन्च किया। इस भव्य उद्घाटन के साथ बिहार में कंपनी के कुल शोरूम की संख्या 7 हो गई है। पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा शोरूम वाली ज्वेलरी कंपनी, सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के पूरे देश में 183 से ज्यादा शोरूम्स हैं। इसे लगातार चौथे साल टीआरए की रिपोर्ट में देश का दूसरा सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड चुना गया है। साथ ही, 2024 में इसे ‘सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ज्वेलरी ब्रांड्स’ में शामिल किया गया, जहाँ यह अपने ज्यादातर प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे रहा।

यह नया शोरूम सुप्रिया रोड, बिशप हाउस के सामने, सेंट जोसेफ स्कूल, हाथीखाना, बेतिया में स्थित है। 4000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में फैला यह अत्याधुनिक शोरूम अपनी भव्य साज-सज्जा और विस्तृत कलेक्शन के साथ ग्राहकों को एक खास, आरामदायक और यादगार खरीदारी अनुभव प्रदान करता है।

नए शोरूम के भव्य शुभारंभ पर सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवंकर सेन ने कहा, “बेतिया, बिहार में हमारे नए शोरूम के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। मध्य भारत में अपनी मौजूदगी को आगे बढ़ाते हुए यह हमारे लिए एक अहम् पड़ाव है। बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा बेहद बारीकी से तैयार किया गया हमारा विस्तृत कलेक्शन अब इस शहर के सम्मानित ग्राहकों के और भी करीब होगा।”

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के बेतिया शोरूम के फ्रेंचाइज़ी मालिक राकेश कुमार कुशवाहा ने कहा, “सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह साझेदारी हमारे लिए एक नया और उत्साहजनक अध्याय है, जिससे हम सेन्को की शानदार कारीगरी और बेहतरीन क्वालिटी को अपने स्थानीय ग्राहकों तक पहुँचा सकेंगे। हम ब्रांड की तरक्की के साथ-साथ अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट्स और सर्विस देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

शोरूम के भव्य शुभारंभ के अवसर पर सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश कर रहा है। ग्राहक यहाँ गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी पसंदीदा ज्वेलरी को किफायती दामों पर खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा। साथ ही, गोल्ड एक्सचेंज पर 0% डिडक्शन का फायदा भी दिया जा रहा है। डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट भी ऑफर में शामिल है। ईयररिंग्स की डिज़ाइन रेंज सिर्फ 20,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के लिए हाल ही में 32,400 नई गोल्ड ज्वेलरी डिज़ाइन्स और 25,000 नई डायमंड ज्वेलरी डिज़ाइन्स पेश की गई हैं, जो सेन्को के कलेक्शन को और भी आकर्षक और ट्रेंडी बनाती हैं।

Loading...

Check Also

ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर शुरू हुई ‘ड्रॉप ज़ोन’ सर्विस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com