
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा अधिवक्ता दिवस के अवसर पर “आज का सशक्त युवा अधिवक्ता: भविष्य का बदलाव” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अवध बार के महामना सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने युवाओं की वकालत में भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों का उल्लेख करते हुए युवा अधिवक्ताओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह त्यागी ने युवा अधिवक्ताओं की न्यायपालिका में महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा ही न्यायपालिका के भविष्य को संवारते हैं।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की विशेषताओं पर लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 युवा अधिवक्ताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया और समापन व धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता दिवाकर सिंह ने दिया।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष ओ.पी. श्रीवास्तव, महामंत्री श्रीमती मीमाक्षी सिंह परिहार, अध्यक्ष ओबीए आर.डी. शाही, एएजी कुलदीप पति त्रिपाठी, सीएससी अजय पांडे, डॉ. कृष्णा, अधिवक्ता एच.जी.एस. परिहार, सूर्य प्रकाश सिंह, विनोद शुक्ला, शरद पाठक सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता और युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ताओं की भागीदारी ने इसे प्रेरणादायक और सफल बनाया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat