ब्रेकिंग:

सत्या का बड़ा बलिदान : बहन की रक्षा के लिए उसी परिवार में की शादी, माँ के आखिरी वादे को किया पूरा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : दो बहनों का रिश्ता बहुत खास होता है। कुछ ऐसा ही भावुक कर देने वाला रिश्ता सन नियो के शो ‘सत्या साची’ शो में देखने को मिल रहा है। अब तक दर्शकों ने सत्या और साची के प्यार भरे पल, छोटी-छोटी नोंकझोंक और दो दोनों बहनों के अटूट रिश्ते को देखा है। अब शो में यह रिश्ता एक नए और भावनात्मक मोड़ पर पहुँच गया है, जहाँ सत्या अपनी बड़ी बहन की रक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लेती है।

हाल ही में आए प्रोमो में हमने देखा कि सत्या अपनी माँ के आखिरी वादे को निभाने के लिए विक्रांत से शादी करने का फैसला करती है। विक्रांत को पसंद न करने और ना ही उससे किसी तरह का लगाव होते हुए भी वह अपनी बहन की रक्षा के लिए वह यह बलिदान देती है। इस शादी के जरिए सत्या उसी परिवार का हिस्सा बन जाती है।

शो में सत्या का किरदार निभा रहीं आनंदिता साहू ने कहा, “शूटिंग के दौरान भाग्यश्री मेरे लिए सच में बड़ी बहन जैसी बन गई हैं। हमारी बॉन्डिंग ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी बहुत खास है। शो में सत्या, विक्रांत से शादी सिर्फ अपनी बहन की रक्षा के लिए करती है। वह अपने जीवन को लेकर यह बहुत बड़ा त्याग कर रही है। सच कहूँ, तो यदि असल जिंदगी में भी मुझे भाग्यश्री के लिए ऐसा कोई बलिदान देना पड़े, तो मैं बिना सोचे समझे करूँगी।”

यह शो एक छोटे से गाँव की दो बहनों, सत्या और साची, की कहानी पर आधारित है, जहाँ सत्या निडर और साहसी स्वभाव की है, वहीं साची स्वभाव से शांत है और अपने परिवार की भलाई के लिए हर त्याग करने को तैयार रहती है।

देखना न भूलें ‘सत्या साची’ शो, इस 30 दिसंबर, रात 8:00 बजे, सिर्फ सन नियो पर।

Loading...

Check Also

पटवा समाज का देश और सनातन धर्म के सम्मान में अहम योगदान : अनिल राजभर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के तत्वाधान में रविंद्रालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com