ब्रेकिंग:

सरदार पटेल का जीवन दर्शन, देश के लिये आज भी प्रेरक, प्रेरणादायक और प्रासंगिक : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / झांसी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन दर्शन, देश के लिए आज भी प्रेरक, प्रेरणादायक और प्रासंगिक है।कहा कि एसआईआर के बारे मे लोग जाने और भ्रमित न हों !

केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त महाविद्यालय चिरगांव, झांसी मे लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मे आयोजित एकता यात्रा व विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृतियों को संजोये रखने के लिए गुजरात में उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गयी है। आज यह प्रतिमा राष्ट्रीय प्रेरणा स्थली के रूप में देशवासियों को नई प्रेरणा प्रदान कर रही है।कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।

उन्होंने कहा कि एसआईआर के बारे मे लोग हकीकत व वास्तविकता को समझे व जाने और भ्रमित न हों। वंदे मातरम्, आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

चिरगांव के राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय के भव्य मैदान में आयोजित विशाल एकता मार्च की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मौर्य ने एकता मार्च के आयोजक बबीना विधायक पारीछा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) हरगोविंद कुशवाहा,उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लि0 के सभापति (दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्री) जमुना प्रसाद कुशवाहा, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, डॉ. बाबूलाल तिवारी, विधायक रश्मि आर्य, जवाहरलाल राजपूत, मेयर झांसी बिहारी लाल आर्य, हेमंत परिहार, प्रदीप पटेल, चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह, यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख चंद्रकांतेश वर्मा, डॉ वैभव गुप्ता, संजीव श्रृंगीऋषि सहितअन्य गणमान्य लोग, प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com