
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : रिलैक्सो फुटवेयर्स लिमिटेड के भारत के मशहूर फैमिली फैशन फुटवेअर ब्रांड, फ्लाइट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके साथ ही, ब्रांड ने त्यौहार और शादी के सीज़न के लिए नई डिज़ाइन्स की शानदार रेंज भी लॉन्च की है, ताकि लोग हर मौके पर स्टाइलिश अंदाज़ अपना सकें। फ्लाइट ने इस ऐलान के साथ ही एक ज़बरदस्त 360-डिग्री मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू किया है।
सान्या मल्होत्रा अपनी बेबाक अदाओं और युवा जोश के लिए जानी जाती हैं, जो फ्लाइट की जीवंत सोच- “सर उठा, कदम बढ़ा” से बखूबी मेल खाती है।
रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के होल टाइम डायरेक्टर गौरव कुमार दुआ ने कहा, “हम सान्या मल्होत्रा का फ्लाइट परिवार में बतौर नई ब्रांड एंबेसडर स्वागत करते हैं। सान्या के ब्रांड एंबेसडर बनने और हमारे नए कैंपेन के साथ, हम ‘सर उठा कदम बढ़ा’ को एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं, ताकि भारत का हर कदम आत्मविश्वास और स्टाइल से भरा हो।” जबरदस्त सिनेमैटिक अंदाज़ में बनाई गई यह फिल्म, सान्या की मेहनत और सफर को दिखाती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने कहा, “मुझे फ्लाइट परिवार का हिस्सा बनकर सचमुच बहुत खुशी हो रही है। ब्रांड की टैगलाइन ‘सर उठा कदम बढ़ा’ आगे बढ़ने के जज़्बे और अपनी पहचान के साथ जीने की बात करता है। यही वो बातें हैं, जो मुंबई आने से लेकर एक्ट्रेस बनने तक की मेरी अपनी यात्रा से गहराई से जुड़ती हैं।”
कैंपेन पर अपनी राय रखते हुए रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट- मार्केटिंग, मनोज लालवानी ने कहा, “सान्या का ब्रांड के साथ शामिल होना सिर्फ एक ब्रांड पार्टनरशिप नहीं, बल्कि हमारी यात्रा का एक नया और खुबसूरत अध्याय है। इस एसोसिएशन को हम 360° कैंपेन के माध्यम से अपने ग्राहकों तक पहुँचा रहे हैं ।”
Link to the TVC- https://www.youtube.com/watch?v=SI1c7V3rb8s