ब्रेकिंग:

संदीप पहले दिन ही देखेंगे ‘सैयारा’, अहान पांडे – अनीत पड्डा ने कहा : “आपका समर्थन हमारे लिए सब कुछ है..”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यशराज फिल्म्स की आगामी प्रेम कहानी ‘सैयारा’ को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अहान पांडे को बतौर वाईआरएफ हीरो और अनीत पड्डा को वाईआरएफ हीरोइन के रूप में लॉन्च कर रही है।

फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और तभी से इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है। पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतज़ार है। डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएँ 🙂 ये पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है :-)”

🔗 संदीप रेड्डी वांगा की पोस्ट देखें: https://x.com/imvangasandeep/status/1942906880231391396

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक मोहित सूरी ने लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद् सर! यह बहुत मायने रखता है। #Saiyaara”

🔗 मोहित सूरी का जवाब: https://x.com/mohit11481/status/1942926985371779120

फिल्म के दो प्रमुख नवोदित कलाकारों- अहान पांडे और अनीत पड्डा ने भी संदीप वांगा के इस समर्थन के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया।

अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “यह आपके जैसे व्यक्ति से आना हमारे लिए सब कुछ है, सर! आपका तहे-दिल से शुक्रिया कि आपने हमें देखा और सराहा।”

🔗 अहान की स्टोरी-
https://www.instagram.com/stories/ahaanpandayy/3673020108840494429/?hl=en

अनीत पड्डा ने लिखा, “यह तो अविश्वसनीय है! धन्यवाद् संदीप सर.. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरा काम आप तक पहुँचा।”

🔗 अनीत की स्टोरी- https://www.instagram.com/stories/aneetpadda_/?hl=en

‘सैयारा’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Loading...

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 9 जुलाई को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com