ब्रेकिंग:

सम्राट सिनेमैटिक्स ने जारी किया अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का दमदार ट्रेलर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सम्राट सिनेमैटिक्स ने अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। उत्तराखंड का अजय आनंद लोगों की सेवा में समर्पित होकर योगी बनता है और आगे चलकर भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन जाता है। यह फिल्म शान्तनु गुप्ता की सबसे अधिक बिकने वाली किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है।

ट्रेलर की शुरुआत गढ़वाल की खूबसूरत वादियों, अजय के परिवार और बचपन की दोस्तियों से होती है, जो आगे चलकर उसके जीवन बदल देने वाले संन्यास लेने के फैसले तक पहुँचती है। यहीं से उसकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू होती है एक ऐसी धरती पर, जहाँ गुंडागर्दी और बाहुबली नेताओं का राज है। शांति जल्द ही संघर्ष में बदल जाती है, जब अजय भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देता है ।

फिल्म में लीड रोल में अनंतविजय जोशी, मार्गदर्शक बड़े महाराज के किरदार में परेश रावल, अहम् भूमिकाओं में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अजय मेंगी, वहीं गरिमा विक्रांत सिंह और पवन मल्होत्रा डेब्यू कर रहे हैं।

अजेय का निर्देशन रवीन्द्र गौतम ने किया है और इसे ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने। फोटोग्राफी की जिम्मेदारी विश्नु राव ने संभाली है और प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं उदई प्रकाश सिंह। एसोसिएट प्रोड्यूसर्स के तौर पर (सूरज सिंह) बी-लाइव प्रोडक्शंस और इतिहास एकेडमी जुड़े हैं।
लिंक- https://www.youtube.com/watch?v=W-fmFr-pvIk

प्रोड्यूसर ऋतु मेंगी ने कहा, “अजेय विश्वास, त्याग और नेतृत्व की कहानी है, जो मुख्य किरदार के सार्वजनिक और निजी जीवन दोनों को सामने लाती है ।” डायरेक्टर रवीन्द्र गौतम ने कहा, “अजेय उत्तराखंड की पहाड़ियों से उठकर सेवा और नेतृत्व को समर्पित जीवन तक पहुँचता है।”

यह फिल्म 19 सितम्बर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी !

Loading...

Check Also

श्रावणी विश्वास के अदभुत सितार वादन से ग्रामोदय विश्वविद्यालय में श्रोता मंत्र मुग्ध हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com