ब्रेकिंग:

संरक्षा विभाग ने चिकित्सा विभाग को 92 रनों से हराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल क्रीडा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का 13 वां मैच संरक्षा और चिकित्सा विभाग के बीच खेला गया ।

संरक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए । संरक्षा विभाग की तरफ से प्रमोद राय ने 29 गेंद पर चार सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन, राकेश गुप्ता ने 17 गेंद पर छह चौके और एक छक्के मदद से 38 रन तथा मंडल कीड़ा अधिकारी बालेंद्र पाल ने 30 गेंद पर चार चौके की मदद से 27 रन बनाए । चिकित्सा विभाग ने अतिरिक्त के रूप में 58 रन दिए ।

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा विभाग की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बना पाई, जिससे संरक्षा विभाग ने 92 रन से मैच जीत कर पूरे दो अंक अर्जित कर लिये । चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉक्टर आशीष गुप्ता ने 17 बाल पर चार चौकों की मदद से 25 रन, सत्यनारायण ने 14 बाल पर चार चौके को एक मदद से 19 रन, विकास ने 16 और संजय ने 13 रन बनाए ।

संरक्षा विभाग की तरफ से मंडल सिंगलन एवं दूरसंचार इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट, कलाम अली खान ने तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए, राकेश और प्रमोद को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । संरक्षा विभाग के पुष्पेंद्र बोस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रूप ज्योति चौधुरी के द्वारा दिया गया। कल वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग के बीच मैच खेला जाएगा ।

Loading...

Check Also

पीएनबी मेटलाइफ ने उत्तर प्रदेश में नई शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com