
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी। इस फिल्म का निर्देशन सुपरस्टार अजय देवगन ने खुद किया है।
इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों की मिली जुली रही। शुरुआती आलोचनात्मक और दर्शकों की समीक्षा हालांकि काफी हद तक सकारात्मक रही।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, रनवे 34 अभी देखी। भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से, क्या थ्रिलर है, क्या धांसू वीएफएक्स है। शानदार अभिनय और निर्देशन। अमिताभ बच्चन सर आप हमेशा की तरह एफर्टलेस ही दिखें और रकुल प्रीत शानदार। टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं। यह फिल्म अच्छा करे।
इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी हैं। फिल्म में खराब मौसम और कम दृश्यता के बीच विमान को लैंड करते दिखाया गया है, यह सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन पायलट की भूमिका में हैं।
इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धार, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और कई ने भूमिका निभाई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat