ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 9 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में सुरक्षा अनुभाग एनसीसी यूनिट द्वारा विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान जागरूकता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक ले.(डॉ.) मनोज कुमार डडवाल व अन्य कैडेट्स ने आम जनमानस एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जल्दी मत मचाओ-आराम से जाओ , सड़क सुरक्षा की पाठशाला में परवाह करोगे – सुरक्षित रहोगे आदि विषयों एवं वाक्यों पर जोर देते हुए जागरूक किया। जिससे सड़क सुरक्षा से होने वाले नुकसान में जान माल की हानि न हो आर्थिक बोझ और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

ले. (डॉ.) मनोज कुमार डडवाल ने सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें ,ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और सड़क पार करते हुए ज़ेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करें। साथ ही साथ सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए इन सभी नियमों का पालन करें जिससे सुखद व सुरक्षित यात्रा किया जा सके और सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

इस अवसर पर शिक्षकगण, एनसीसी कैडेटस‌ एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

आबकारी मंत्री की अध्यक्षता में एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन में 3600 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com