ब्रेकिंग:

दिव्य प्रेम : प्यार और रहस्य की कहानी’ में रिधिमा तिवारी बनीं एक रहस्यमयी राक्षसी………

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उज्जैन : रहस्य, शक्ति और फैंटेसी से भरी दुनिया में कदम रखते हुए, अभिनेत्री रिधिमा तिवारी अब सन नियो के लोकप्रिय शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में एक नई ऊर्जा लेकर आ रही हैं। शो में उनकी एंट्री शक्तिशाली राक्षसी के रूप में होगी, जिससे कहानी एक अप्रत्याशित और रोमांचक मोड़ लेगी।

अपना अनुभव साझा करते हुए रिधिमा तिवारी ने कहा,“मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ, क्योंकि इस प्रोडक्शन हाउस के साथ यह मेरा पहला अनुभव है। हमारी टीम बहुत शानदार है, भले ही मैं शो में छह महीने बाद जुड़ी हूँ, लेकिन सभी ने मेरा पूरे सहज भाव से स्वागत किया। एक कलाकार के रूप में अपने हर किरदार को ईमानदारी से निभाना हमारी ज़िम्मेदारी होती है और मैं इसे पूरी गंभीरता से निभाती हूँ। मेरे किरदार का लुक बेहद ख़ास और अनोखा है। स्टाइलिंग और डिज़ाइनिंग में टीम ने जो मेहनत की है, वह बहुत ही जबरदस्त और सराहनीय है।”

उन्होंने आगे कहा,“मैं राक्षसी का किरदार निभा रही हूँ। वह सीधे हीरोइन से नहीं लड़ती, बल्कि अलग-अलग शक्तियों को नियंत्रित कर पूरे उज्जैन शहर में विनाश फैलाती है। यह किरदार पूरे समर्पण, ऊर्जा और सहनशक्ति की मांग करता है, लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूँ।”

‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ उज्जैन की एक लड़की दिव्या की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है जब उसकी मुलाकात प्रेम से होती है। प्यार, रहस्य और बीते समय के छिपे सच से बुनी यह कहानी परंपरा और तकनीक के संगम को खूबसूरती से दर्शाती है। शो में मेघा रे और सुरज प्रताप सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।

देखिए ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ हर रात 8:30 बजे, केवल सन नियो पर!

Loading...

Check Also

काजल वशिष्ठ ने गुजरात में मनाया नवरात्रि, आगामी फिल्म फुल स्टॉप के लिए माँगा आशीर्वाद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : गुजरात का सबसे जीवंत और लोकप्रिय पर्व नवरात्रि पूरे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com